Pakistan MP का Katrina Kaif के Tip Tip Barsa Song पर Dance Viral Video, क्या है सच्चाई | Boldsky

2022-01-06 1

Amir Liaquat Hussain, a member of the Pakistani National Assembly and a TV host, has come into the discussion about a video. A dance video is going viral on social media, which is being told of Aamir. In this video, the man can be seen dancing to the song 'Tip Tip Barsa Pani' by Katrina Kaif and Akshay Kumar. This video is making a splash on social media. But the Pakistani public has become angry with this.Many users believe that it is not Aamir Liaquat Hussain but someone else. What is the truth of this video we are telling. This video is seen from a party, in which the person can be seen doing tremendous dance. The face of this person is somewhat similar to Aamir Liaquat Hussain. Wearing off-white kurta pajama and brown Nehru jacket, all eyes are fixed on the dance of the man. His moves and steps are amazing. The person's dance is also being praised a lot inside the video and on social media. But there are many Pakistani users, who doubted this video of Amir, a member of the National Assembly. In such a situation, he has put a video sharing class.By the way, the original video of the person has also surfaced. Actually this person is not Aamir Liaquat Hussain but Shoaib Shakoor. Shoaib is a dance and choreographer by profession. He himself has shared this video on his Instagram page, on which his fans have commented. Along with this, this video of Shoaib Shakoor has also been shared on Facebook. Watch Video:

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के मेंबर और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो आमिर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शख्स को कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करते देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन पाकिस्तानी जनता इससे नाराज हो गई है. कई यूजर्स का मानना है कि यह आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि कोई और ही हैं. क्या है इस वीडियो का सच बता रहे हैं हम. यह वीडियो किसी पार्टी का नजर आ रहा है, जिसमें शख्स को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. इस शख्स की शक्ल कुछ हद तक आमिर लियाकत हुसैन से मिलती है. ऑफ-व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट पहने शख्स के डांस पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. उनके मूव्स और स्टेप्स काफी कमाल हैं. शख्स के डांस की खूब तारीफ भी वीडियो के अंदर और सोशल मीडिया पर हो रही है. लेकिन बहुत से पाकिस्तानी यूजर्स हैं, जिन्हें नेशनल असेंबली के मेंबर आमिर के इस वीडियो पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले की क्लास लगा दी है.वैसे शख्स का ओरिजिनल वीडियो भी सामने आ गया है. असल में यह शख्स आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि शोएब शकूर हैं. शोएब पेशे से डांस और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसपर उनके चाहने वालों ने कमेंट किए हैं. साथ ही फेसबुक पर भी शोएब शकूर का यह वीडियो शेयर किया गया है. देखें वीडियो:

#PakistanMPTipTipBarsaDance

Videos similaires